झारखंड मे अब से 200 यूनिट तक बिजली फ्री

सीएम चंपई सोरेन का बहुत बड़ा ऐलान :

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा की राज्य मे अब मुफ्त बिजली का दायरा बड़ा कर 200 यूनिट किया जाएगा जब की पहले 125 यूनिट फ्री था !  चंपई सोरेन ने कहा की हमारी सरकार अलग राज्य निर्माण के उदेशय को हर हाल मे पूरा करेंगे !

अबुआ आवास को लेकर भी बड़ा ऐलान :
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब महिलाएं जिनकी उम्र 25 से 49 वर्ष तक है, उन्हें भी जीवन-यापन के लिए सौगात दी जाएगी। पहले से 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। सूत्रों को अनुसार, नई सौगात की राशि एक हजार रुपये प्रतिमाह होगी। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुट गई है। इस बार दूसरे चरण में लाभुकों को अबुआ आवास योजना का जल्द लाभ मिलेगा, जिसके लिए आवेदन लिए जायेंगे। लाभुकों के चयन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लाभुकों के चयन में गड़बड़ी होने पर बीडीओ और सीओ पर सख्त कार्रवाई होगी।

3 thoughts on “झारखंड मे अब से 200 यूनिट तक बिजली फ्री

  1. I’m not positive where you are getting your info,
    however great topic. I needs to spend some time studying more or understanding more.
    Thanks for fantastic information I was on the lookout for this info
    for my mission.

    My homepage … John E. Snyder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *